Category Archives:  LifeStyle

अगर आप अपने जीवन मैं अमीर बनना चाहते है तो इन 5 आदतों को अभी से छोड़ दें...जानिये

Sep 11 2019

Posted By:  Sanjay

इस दुनिया मैं जितने भी लोग है सब अपनी लाइफ मैं कुछ न कुछ करना चाहते है | इन लोगो मैं से ही कुछ लोग ऐसे है जो हर समय अमीर बनाने का सिर्फ सपना देखते है और कुछ लोग ऐसे है जो वास्तव मैं अमीर बनाना चाहते है और उसके लिए दिन रात मेहनत करते है मगर सफलता प्राप्त नहीं कर पाते है | अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप कुछ समय के लिए ठहर जाये और सोचे की आप क्या कर रहे है और क्या करना चाहते है | आपका लक्ष्य क्या है | ये सब बाते क्लियर करने के बाद आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर ले और और अभी तक जो आपने गलतिया की है उन गलतियों को दुवारा न करें | ज्यादातर लोग अपनी 5 आदतों के करण अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते है | यदि आपका लक्ष्य अमीर बनने का है तो आप इन 5 आदतों को अभी से छोड़ दे | कौन कौन सी है ये आदते आईये जानते है विस्तार से...


1 . खुद पर विश्वास रखे और अपने आप पर शक करना छोड़े


कुछ लोग ऐसे होते है की वो अपने लक्ष्य को प्राप्त तो करना चाहते है मगर उनमे आत्मविश्वास की कमी होने के करण अपने लक्ष्य से भटक जाते है इसलिए आप खुद के ऊपर विश्वास रखे और अपने ऊपर कभी भी शक न करें और जो भी समस्या आये उसका लॉजिक के समाधान करें |

2 . सही समय के इंतज़ार मैं रहना 


कुछ लोग ऐसे होते है कि अपने काम को अंजाम देने के लिए सही समय का इंतज़ार करते है  और आपने भी कुछ ऐसे लोगो को कहते सुना होगा कि अभी सही समय नहीं आया है इसी कारण सारा समय निकल जाता है | जो लोग जोखिमों से डरते है वो सही समय का इंतज़ार करते है और उनके जीवन मैं कभी भी सही समय नहीं आता है इसलिए आप सही समय का इंतज़ार करना छोड़े और अभी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैं लग जाए |



3 . बिना पूरी जानकारी के अपने लक्ष्य कि और बढ़ना 
कुछ लोगो को लगता है कि वो बिना पूरी जानकारी के अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है ये गलत है | यदि आप अपने जीवन मैं कुछ करना चाहते है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास कर रहे है तो आप ऐसा करें | जिस लक्ष्य कि और आप बढ़ रहे है उसकी पूरी जानकार अपने पास रखे | हर चीज को अच्छे से समझे और तभी आप अपने लक्ष्य कि और आगे बढे |

4 . काम कम करना और ज्यादा बोलना 


कुछ ऐसे होतें है कि वो काम तो कम करते है मगर बोलते बहुत ज्यादा है | बोलने मैं बुराई नहीं है मगर उतना ही बोले जितनी आवश्यकता हो और अपने काम पर फोकस रखे | यदि आप सफल होते है तो आपको बोलने कि कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि आपकी जगह आपकी सफलता बोलेगी |

5 . लक्ष्य निर्धारित न करना 


सबसे मुख्य बात ये है कि आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए | कुछ लोग अमीर बनने का सपना तो देख लेते है मगर अमीर कैसे बनाना है ये निर्धारित नहीं कर पाते है और चलते जाते है मेहनत करते जाते है और एक दिन थक हार कर बैठ जाते है और उन्हें पता ही नहीं चलता है कि वो अपने जीवन मैं कितना आगे बड़े है | इसलिए ये आवश्यक है कि आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें और मन लगा कर केवल और केवल उस लक्ष्य कि और ही बड़े |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर